Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Diwali Festive spirits give Sensex 246 pts lift; Nifty 50 settles Muhurat Trading shy of 10600-मुहूर्त कारोबार में 246 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाई 68 अंक की छलांग - Sabguru News
होम Business मुहूर्त कारोबार में 246 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाई 68 अंक की छलांग

मुहूर्त कारोबार में 246 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाई 68 अंक की छलांग

0
मुहूर्त कारोबार में 246 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाई 68 अंक की छलांग
Diwali Festive spirits give Sensex 246 pts lift; Nifty 50 settles Muhurat Trading shy of 10600
Diwali Festive spirits give Sensex 246 pts lift; Nifty 50 settles Muhurat Trading shy of 10600

मुंबई। यूरोपीय बाजारों से मिली तेजी की खबर के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर दीपावली के मुहूर्त कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 245.77 अंक की छलांग लगाकर 35,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 35,237.68 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 68.40 अंक की तेजी में 10,598.40 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 में 28 कंपनियां तेजी में रही और निफ्टी की 50 में से 48 कंपनियां हरे निशान में रही। सेंसेक्स की गिरावट में रहने वाली दो कंपनियां भारती एयरटेल (0.34) और एक्सिस बैंक (0.08) रही।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझौली कंपनियों पर भी निवेशक मेहरबान रहे। बीएसई का मिडकैप 0.81 प्रतिशत यानी 118.75 अंक चढ़कर 14,846.84 अंक पर और स्मालकैप 1.19 यानी 171.27 अंक की तेजी में 14,586.72 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में आज 2497 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1941 कंपनियों के शेयरों के भाव बढ़ गये और मात्र 429 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 127 कंपनियों के शेयरों के भाव मुहूर्त कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक तेजी में रहे।

मुहूर्त कारोबार में शेयर खरीदना शुभ माना जाता है और आम तौर पर इस दिन शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद की जाती है। विश्लेषकों के मुताबिक यूरोपीय बाजारों से मिली मजबूत संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम से कारोबारी धारणा सकारात्मक रही।

सेंसेक्स आज तेजी के साथ 35,301.88 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 35,302.25 के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह कारोबार के दौरान 35,183.17 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.70 प्रतिशत की तेजी लेता हुआ 35,237.68 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की बढ़त में रहने वाली 28 कंपनियों में सबसे अधिक मुनाफा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कमाया। कंपनी के शेयर 1.97 प्रतिशत चढ़ गये। इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकोर्प, वेदांता, आईटीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, यश बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, एलएंडटी, कोटक बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, अदानी पोर्ट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों के भाव में तेजी दर्ज की गई।

निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह बढ़त में खुला। यह 10,614.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10616.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,582.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस के मुकाबले 0.65 प्रतिशत की तेजी में 10,598.40 अंक पर बंद हुआ।