Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Diya Mirza will be seen role of innocent terrorist in WebSeries Kafir - दीया मिर्जा वेबसीरीज काफिर में निर्दोष आतंकी के किरदार में नजर आएंगी - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood दीया मिर्जा वेबसीरीज काफिर में निर्दोष आतंकी के किरदार में नजर आएंगी

दीया मिर्जा वेबसीरीज काफिर में निर्दोष आतंकी के किरदार में नजर आएंगी

0
दीया मिर्जा वेबसीरीज काफिर में निर्दोष आतंकी के किरदार में नजर आएंगी
Diya Mirza will be seen role of innocent terrorist in WebSeries Kafir
Diya Mirza will be seen role of innocent terrorist in WebSeries Kafir
Diya Mirza will be seen role of innocent terrorist in WebSeries Kafir

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा वेबसीरीज काफिर में निर्दोष आंतकी की भूमिका में नजर आएंगी। दीया मिर्जा ने डिजिटल वर्ल्ड में बेहतरीन डेब्यू किया है।

कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित वेबसीरीज़ काफिर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसे दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। कहा जा रहा है कि दीया मिर्जा काफिर में आतंकवादी का किरदार निभा रही हैं जो वर्षो से जेल में बंद हैं। दीया को जेल में टॉर्चर किया जाता है और वह लगातार कहती हैं कि वह आतंकवादी नहीं हैं।

भगवान शिव का रोल निभाकर लोकप्रियता पाने वाले मोहित रैना वेबसीरीज़ में एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। वह एक वकील भी हैं और इस केस के लिए वह अपनी वकालत शुरू करने की ठानते हैं। ट्रेलर से साफ है कि मोहित दिया को बचाने की हरसंभव कोशिश करते हैं।

दीया मिर्जा ने कहा कि यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ऐसी कहानी को कहने की जरूरत है। यह बेहद इमोशनल और एक खूबसूरत कहानी है। मैं बेहद लकी हूं कि मुझे कैनाज़ का रोल निभाने का मौका मिला है। मैंने इस फिल्म में जो काम किया है, वो इससे पहले कभी नहीं किया था। जिन फिल्मों को पहले छोटे बजट की फिल्में कहा जाता था, वे आज के दौर में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्में आज के दौर में रिस्की प्रोजेक्ट्स नहीं रह गई हैं। इसके अलावा काफी टैलैंटेड लोग इन फिल्मों को संभाल रहे हैं। दर्शकों का स्तर भी काफी बेहतर हुआ है और वे आज के दौर में स्टार्स की जगह अच्छी कहानियों को प्राथमिकता दे रहे है। 15 जून से इस वेबसीरीज़ को जी5 पर देखा जा सकेगा।