Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तिरुनेलवेली : तिहरे हत्याकांड मामले में द्रमुक नेता का पुत्र अरेस्ट - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai तिरुनेलवेली : तिहरे हत्याकांड मामले में द्रमुक नेता का पुत्र अरेस्ट

तिरुनेलवेली : तिहरे हत्याकांड मामले में द्रमुक नेता का पुत्र अरेस्ट

0
तिरुनेलवेली : तिहरे हत्याकांड मामले में द्रमुक नेता का पुत्र अरेस्ट

तिरुनेलवेली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में तिहरे सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच दल ने मदुरै में छुपे मुख्य आरोपी कार्तिकेयेन को रविवार की रात गिरफ्तार किया। वह द्रमुक पार्टी के अडी द्रविड विंग उपसचिव सीनियाम्मल का बेटा है। उस पर पूर्व महिला महापौर उमा माहेश्वरी और उनके पति तथा उनकी घरेलू सहायिका की हत्या का मुख्य आरोपी है।

कार्तिकेयन को आगे की जांच के लिए पलयमकोट्टई के सशस्त्र सुरक्षा पुलिस बल ग्राउंड में लाया गया। इस हत्याकांड में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त एन. भाष्करन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुख्य आरोपी से पूछताछ करेंगे।

पुलिस का मानना ​​है कि राजनीतिक संबंध रखने वाले कुछ अन्य लोग इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं और जांच के बाद सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में पता चला कि सीनियाम्मल और उमा माहेश्वरी के बीच राजनीतिक और वित्तीय मुद्दों पर पहले से विवाद चल रहा था।

तिरुनेलवेली निगम की पहली महापौर उमा माहेश्वरी (65), उनके पति मुरुगाशंकरन (74) और उनकी घरेलू सहायिक की गत मंगलवार शाम को उनके घर में हत्या कर दी गई थी। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अन्नद्रमुक के शासन में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं और उन्होंने मांग की कि दोषियों की पहचान की जाए और उन्हें तुरंत दंड दिया जाए।

द्रमुक की महिला शाखा कर सचिव एवं सांसद कनिमोझि ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तिहरा हत्याकांड से राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति की पोल खुल गई है।