Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्या आप जानते है चीन की दिवार से जुडी ये मजेदार और रोचक बातें - Sabguru News
होम Tour & Travel क्या आप जानते है चीन की दिवार से जुडी ये मजेदार और रोचक बातें

क्या आप जानते है चीन की दिवार से जुडी ये मजेदार और रोचक बातें

0
क्या आप जानते है चीन की दिवार से जुडी ये मजेदार और रोचक बातें
Do you know these fun and interesting things related to the Wall of China
Do you know these fun and interesting things related to the Wall of China

Do you know these fun and interesting things related to the Wall of China

दुनिया के अजूबों के बारे में तो आप कब से ही पढ़ते और सुनते आये हैं। जिसमें से एक हैं ‘चीन की दीवार’ जिसे ‘द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ भी कहा जाता हैं, चीन की दीवार दुनिया की सबसे बड़ी दीवार हैं, जिसकों बनने में सालों लग गए। चीन की दीवार से जुडी कई ऐसी बाते हैं जिनसे शायद आप अनजान हैं

  • चीन का ये विशाल दीवार 7वीं शताब्दी यानी कि 2800 साल पहले बनना शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में करीब दो हजार साल लग गए थे।
  • एक समय इस दीवार को कई नामों से जाना जाता था, जिनमें रमपंत, परपल फ्रॉंट्रियर, अर्थ ड्रैगन शामिल थे। हालांकि, 19वीं शताब्दी में इसका ऑफिशियल नाम ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पड़ा।
  • इस दीवार की लंबाई 3400 किमी है, ये दुनिया में इंसानों की बनाई सबसे बड़ी संरचना है। यह एक मात्र मानव निर्मित आकृति है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।
  • दीवार को बनाते वक्त इसके पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया गया था। इस दीवार को बनाने के लिए 20 से 30 लाख लोगो ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।
  • चीन की विशाल दीवार की ऊँचाई हर जगह एक जैसी नही है। इसकी सबसे ज्यादा ऊँचाई 35 फुट है जबकि कुछ जगह से तो 8-9 फुट ही ऊँची है।
  • दीवार के निर्माण में जो लोग कोताही बरतते थे, उन्हें इसकी दीवार की नींव में दफना दिया गया था। इसलिए इसे दुनिया का सबसे लंबा कब्रिस्तान भी कहते हैं।
  • 3400 किमी लंबी इस पूरी दीवार में बीकन टॉवर, सीढ़ियां और कई पुल भी शामिल हैं।

Video:HOT NEWS UPDATE : इस ब्रैस्लेट की मदद से कर सकेंगे आप अपने मोबाइल को कंट्रोल || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : दुनिया में ऐसी भी बाइक्स है जो आपने कभी नहीं देखी होगी || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो