Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्या आप जानते है ग्वालियर फोर्ट से जुडी ये खास बाते - Sabguru News
होम Tour & Travel क्या आप जानते है ग्वालियर फोर्ट से जुडी ये खास बाते

क्या आप जानते है ग्वालियर फोर्ट से जुडी ये खास बाते

0
क्या आप जानते है ग्वालियर फोर्ट से जुडी ये खास बाते
Do you know these specials related to the Gwalior Fort
Do you know these specials related to the Gwalior Fort

Do you know these specials related to the Gwalior Fort

हमारा भारत देश मंदिरो और किलो के लिए मशहूर है, हम समय समय पर आपको भारत में मौजूद अलग अलग किलो और मंदिरो के बारे में बताते रहते है, आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में जानकारी देने जा है जो भारत की शान समझा जाता है| भारत के मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर शहर में ये किला मौजूद है, इस किले को मध्यकालीन स्थापत्य के अद्भुत नमूनों में से एक माना जाता है बहुत से लोगो का कहना है कि, इस किले के अंदर खजाना मौजूद  है, आज हम आपको इस किले के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताने जा रहे है|

ये है दुनिया का एक ऐसा अनोखा पेड़ ! जो खुद है एक जंगल

ये किला गोपांचल पहाड़ी पर स्थित है और इसकी ऊंचाई करीब 350 फीट है| इस किले के अंदर बहुत से  ऐतिहासिक स्मारक, बुद्ध-जैन मंदिर, महल जैसे गुजारी महल, मानसिंह महल, जहांगीर महल, करण महल, शाहजहां महल भी बने हुए हैं| इस किले के मुख्य द्वार को हाथी पुल के नाम से जाना जाता है, और ये द्वार सीधा मान मंदिर महल की ओर जाता है| इस किले के अंदर एक तालाब है, यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है कि इस तालाब का पानी पीने से सभी रोग दूर हो जाते है|

यहां शादी से पहले लडक़ी के पिता को देना पड़ता हैं सबसे बड़ी व्हेल का दांत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो