कोटा। राजस्थान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने गुरुवार को डिकाय आॅपरेशन कर अनाधिकृत रूप से गर्भवती महिला एवं सामान्य मरीजों की सोनोग्राफी करते हुए कोटा के कुन्हाडी स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक अमित व्यास को गिरफ्तार किया है।
राज्य समुचित प्राधिकारी एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कुन्हाडी का यह चिकित्सालय पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड है जिस पर डॉ पूनम व्यास सोनोग्राफी करने हेतु अधिकृत सोनोग्राफी चिकित्सक है, परन्तु अनाधिकृत रूप से डा.पूनम व्यास के पति डा.अमित व्यास द्वारा सोनोग्राफी करने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
जैन ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद डिकाय महिला को सहयोगी पुरूष के साथ कल वहां भेजा गया जहां डा. पूनम व्यास द्वारा डिकाय महिला को देखकर रोगी जांच पर्ची बनाई गई तथा फीस आदि जमा कराने को कहा गया।
इसके बाद आज डिकाय महिला की डाॅक्टर अमित व्यास अनाधिकृत रूप से सोनोग्राफी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साथ ही सोनोग्राफी मशीन एवं रिकार्ड को जब्त किया गया।