अजमेर। राजस्थान के अजमेर में चिकित्सक दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस समिति चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि मरीज की सेवा नारायण की सेवा के समान है। चिकित्सक मरीज की सेवा करके नारायण की सेवा कर रहे है, मरीजों को धरती के भगवान के प्रति विश्वास रखना चाहिए और अपने उपचार के दौरान संयम, धैर्य एवं संवेदनशील रहना चाहिए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि चिकित्सक मरीज के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करता है तथा दिन रात मरीज की देखभाल करता है, लेकिन वर्तमान समय में मरीज के परिजन डॉक्टर की परिस्थितियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसके चलते आए दिन विवाद देखने को मिल रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
सम्मेलन में शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि चिकित्सा का पेशा एक भद्र पेशा है। चिकित्सकों को डॉ. बीसी राय के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चिकित्सक संरक्षण विधेयक शीघ्र लाने की मांग भी की।
सेमिनार में प्रकोष्ठ से जुड़े डॉ. संजय पुरोहित, डॉ. जीएस बुंदेला, डॉ. मयंक शुभम, डॉ. राकेश सिवासिया, डॉ. मंसूर अली, डॉ. प्रदीप माथुर, डॉ. सतीश शर्मा को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया।