भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक दुर्घटनाग्रस्त कार से अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक तस्कर को पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को सूचना मिली कि क्षेत्र के रीको तीन नंबर चौराहा विजय स्तंभ सर्किल से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 की ओर जाने वाली रोड पर एक बिना नंबर की कार पलट गई। सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
राहगीरों ने पुलिस को बताया कि कार हाइवे की तरफ से आई जो मोड़ के पास गड्ढों के कारण बेकाबू होकर तीन-चार पल्टी खा गई। इसमें सवार दो लोग निकल कर भाग गए।
पुलिस के तलाश करने पर थोड़ी दूरी पर एक दुकान के पीछे छुपकर बैठा युवक पुलिस को देख भागने लगा जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस के कार की तलाशी लेने पर उसमें 45 किलो 600 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही हैं।
हमले में तीन लोग घायल
भीलवाड़ा में दो साल पहले फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर हमला करने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात अगरपुरा निवासी जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं कान सिंह ज्यूस पीने के लिए गांव से कोटड़ी चौराहे पर आए थे जहां करीब आधा दर्जन लोगों ने इन तीनों पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि झगड़े का कारण दो साल पहले फेस बुक पर टिप्पणी करने को लेकर रंजिश है।