अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले का किशनगढ़ हवाई अड्डा पर सोमवार 25 मई से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। पहले तीन लॉकडाउन के बाद चौथे लॉकडाउन के बीच किशनगढ़ हवाई अड्डे पर हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली से हवाई सेवा आनी शुरू हो जाएगी और करीब 40-45 मिनट के ठहराव के बाद वापस किशनगढ़ से लौटेगी।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि केंद्र से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार हवाई सेवाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। हवाई अड्डे पर आने व जाने वाले यात्रियों की कोरोना के मद्देनजर चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था की गई है। जांच के बाद ही यात्री को हवाई सफर के लिए हवाई जहाज में बैठने की अनुमति रहेगी।
उन्होंने बताया कि अभी 25 मई से 30 जून के बीच तय शड्यूल के अनुसार 25 मई से सुबह 8.50 बजे हैदराबाद से उड़ान आएगी और 9.30 बजे लौट जाएगी, अहमदाबाद से आने वाली उड़ान दोपहर दो बजे किशनगढ़ पहुंचेगी और 2.40 पर वापस लौट जाएगी। इसी तरह दिल्ली से आने वाली उड़ान दोपहर 3.50 पर किशनगढ़ पहुंचेगी और शाम 4.15 पर पुनः दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगी।