नई दिल्ली। प्रथम श्रेणी क्रिकेटर एवं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व खिलाड़ी रजत भाटिया ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
भाटिया का घरेलू क्रिकेट में 20 वर्ष का लंबा करियर रहा है। भाटिया ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट के 112 मैंचों में 6482 रन बनाये हैं और 137 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने आखिरी बार प्रथम श्रेणी का क्रिकेट पिछले वर्ष जनवरी में मिजोरम के खिलाफ खेला था और इसमें उन्होंने उत्तराखंड को पारी और 56 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
भाटिया ने प्रथम श्रेणी में अपने करियर की शुरुआत 1999-2000 में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए की थी। भाटिया इसके बाद 2003-04 में दिल्ली के लिए खेलने लगे। भाटिया ने 2007-2008 में दिल्ली को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
दांए हाथ के बल्लेबाज भाटिया ने दिल्ली के लिए 81 मैच खेले और इसके बाद उन्होंने 2015 में राजस्थान टीम का रुख किया। वह आईपीएल में केकेआर के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए भी खेल चुके हैं।