भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराह सिंह के परिवार को घरेलू हिंसा के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई। दरअसल, युवराज के भाई जोरावर का पत्नी आकांक्षा ने परिवार के खिलाफी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। करीब दो साल से कोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर रही थी, लेकिन बुधवार को जोरावर, युवराज और शबनम सिंह से माफी मांग ली। यही नहीं उन्होंने माफीनामा इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।
जोरावर और आकांक्षा का अब तालाक हो गया है। आकांक्षा ने युवराज के परिवार के खिलाफ किए घरेलू हिंसा सहित सभी केस वापस ले लिये हैं। कहा जा रहा है कि युवराज सिंह के भाई जोरावर ने आकांक्षा को एलीमनी (भरण-पोषण) के तौर पर 48 लाख रूपऐ दिए है।
जानकारी में बता दें, दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी। लेकिन शादी के बाद दोनों में अनबन होने लगी। इसके बाद आकांक्षा ने युवराज के परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया। आपको याद दिला दें कि आकांक्षा शर्मा ने ‘बिग बॉस 10’ में युवराज और उनके परिवार के बारे में कई बातें कही थीं, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई थी।