Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ATP Finals : जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, थिएम ने हराया - Sabguru News
होम Sports ATP Finals : जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, थिएम ने हराया

ATP Finals : जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, थिएम ने हराया

0
ATP Finals : जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, थिएम ने हराया
Dominic Thiem beat novak Djokovic in atp finals
Dominic Thiem beat novak Djokovic in atp finals
Dominic Thiem beat novak Djokovic in atp finals

लंदन। आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन दिखाते हुए वर्ष के आखिरी एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिससे सर्बियाई खिलाड़ी को रोजर फेडरर के साथ शूटआउट में उतरना पड़ेगा।

पांचवीं वरीय थिएम ने लंदन के ओ2 एरेना में जोकोविच के खिलाफ अपने मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और 6-7 (5/7), 6-3, 7-6 (7/5) से कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला जीत लिया।

इससे पहले स्विस मास्टर फेडरर ने इटली के माटियो बेरेटिनी को 7-6 (7/2), 6-3 से ग्रुप के राउंड रॉबिन मैच में पराजित किया। फेडरर और जोकोविच को अब अपने बेाजोर्न बोर्ज ग्रुप से आखिरी खिलाड़ी के फैसले के लिये एक दूसरे से भिड़ना होगा जिससे टेनिस प्रशंसकों को इस वर्ष के विंबलडन फाइनल के बाद दूसरी बार दोनों दिग्गजों के बीच भिड़ंत देखने को मिल जाएगी।

थिएम ने 16 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता जोकोविच के खिलाफ रोमांचक मैच में कई बेहतरीन फाेरहैंड और बैक हैंड लगाये। उन्होंने 50 विनर्स झोंके लेकिन 44 बेजा भूलें भी कीं। जोकोविच ने मैच में 27 विनर्स लगाये।

आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा,“ यह मेरे करियर का एक खास मुकाबला था, जो मैंने इतने वर्षाें में सीखा है वह मैंने यहां दिखाया। हमारे खेल के दिग्गज को हराना एक बहुत जबरदस्त अहसास है, साथ ही मैंने सेमीफाइनल के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है।”

थिएम ने कहा,“ टाइब्रेक में पिछड़ने के बाद वापसी के लिये भाग्य भी काम आया, लेकिन यह एक असाधारण मैच था जिसे मैं भूल नहीं सकूंगा। नोवाक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जिन्हें हराना बहुत अहम बात है।” पहला सेट जीतने के बाद पांच बार के एटीपी विजेता जोकोविच ने निर्णायक सेट के टाईब्रेक में भी 4-1 से बढ़त बनाई लेकिन थिएम ने जोकोविच के फोरहैंड के नेट में फंसने के साथ दूसरा मैच प्वांइट जीतने के साथ जीत अपने नाम कर ली।

तीसरी वरीय फेडरर ने भी थिएम से पहला राउंड रॉबिन मैच हारा था। लेकिन छह बार के एटीपी चैंपियन की इतालवी खिलाड़ी के खिलाफ जीत आसान रही। जोकोविच इस बार एटीपी फाइनल्स में फेडरर के छह बार के रिकार्ड जीत की बराबरी के लक्ष्य के साथ खेल रहे हैं, साथ ही जीत के साथ वह राफेल नडाल को अपदस्थ कर नंबर वन बन जाएंगे।

दिग्गजों के खराब प्रदर्शन के बीच नडाल को भी अपने आंद्रे अगासी ग्रुप के पहले मैच में जर्मन खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव के हाथों शिकस्त मिली थी। वहीं स्टेफानोस सितसिपास ने दानिल मेदवेदेव को हराया।