Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Donald Trump Announces National Emergency in threatens of Cyber ​​Attack - डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका में साइबर हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा - Sabguru News
होम World Europe/America डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका में साइबर हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका में साइबर हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

0
डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका में साइबर हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा
Donald Trump Announces National Emergency in threatens of Cyber ​​Attack
Donald Trump Announces National Emergency in threatens of Cyber ​​Attack
Donald Trump Announces National Emergency in threatens of Cyber ​​Attack

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कम्प्यूटर नेटवर्क पर विदेशी साइबर हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करके राष्ट्रीय आपातकाल लगाने की घोषणा की। ट्रम्प के इस कार्यकारी आदेश के तहत अमेरिकी कंपनियों को विदेशी टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है। कार्यकारी आदेश में विदेशी टेलीकॉम सेवाओं से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की आशंका जताई गयी है। ट्रम्प ने अपने आदेश में किसी कंपनी का नाम नहीं लिया है।

साइबर विश्लेषकों का यह मानना है कि राष्ट्रपति ने यह कदम विशेष तौर पर चीन की टेलीकॉम कंपनी हुआवेई को लेकर उठाया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका समेत कई देशों ने हाल ही में हुआवेई के उत्पादों को लेकर आशंका जताई थी कि चीन इसका इस्तेमाल निगरानी के लिए कर सकता है।

टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने जासूसी संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए इन आशंकाओं को निराधार बताया है। कंपनी के मुताबिक उसके उत्पादों से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक श्री ट्रम्प के आदेश का उद्देश्य अमेरिका को विदेशी शत्रुओं से बचाना है।