वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फिलहाल वह अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल पर विचार नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को हुई गोलमेज बैठक के दौरान कहा, “हम फिलहाल राष्ट्रीय आपातकाल पर विचार नहीं कर रहे हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सीधे राष्ट्रीय आपातकाल के विकल्प की दिशा में आगे नहीं बढ़ना चाहते। उन्होंने हालांकि जोर देकर कहा उन्हें यह कदम उठाने का वैधानिक अधिकार प्राप्त है। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों से बातचीत और निधि विधेयक पर मतदान के जरिए इस मुद्दे का समाधान करना चाहते हैं।
अमेरिका में 22 दिसंबर से आंशिक कामबंदी जारी है। यदि शनिवार तक किसी समझौते तक नहीं पहुंचा गया तो यह अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी कामबंदी भी बन जाएगी। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमाक्रेट्स के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है।