वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार प्रमुख केविन हासेट जल्दी ही अपना पद छोड़ देंगे। हालांकि हासेट के पद छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
ट्रंप ने रविवार को ट्विटर पर स्वयं हासेट के जल्दी ही पद छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा “मेरे और प्रशासन के लिए हासेट ने महान कार्य किया। वह जल्दी ही अपना पद छोड़ देंगे।” ट्रंप ने आर्थिक सलाहकार को सच्चा मित्र बताते हुए कहा “हासेट की जगह जल्दी ही नयी नियुक्ति होगी। जैसे ही मैं अमेरिका वापस आऊंगा नये आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी। मैं हासेट को उनके सभी कार्यों के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। वह एक सच्चे मित्र हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार से तीन दिन की ब्रिटेन यात्रा पर हैं।