लंदन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ब्रेक्जिट संधि के बाद यूरोपीय संघ को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रस्तावों की आलोचना की और कहा कि इससे ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार करना असंभव हो सकता है।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे श्री ट्रम्प ने ब्रिटेन के अखबार सन को दिये साक्षात्कार में कहा कि सुश्री मे का व्यापार अनुकूल ब्रेक्जिट का प्रस्ताव ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के करीब लाएगा और इससे नये ट्रांस-अटलांटिक व्यापार संधि की संभावना खत्म हो सकती है।
सुश्री मे के साथ भोज से पहले अखबार से बातचीत करते हुए श्री ट्रम्प ने कहा, “अगर वे इस तरह का समझौता करते हैं तो हम ब्रिटेन के साथ समझौता करने के बजाय यूरोपीय संघ के साथ संधि करेंगे।” उन्होंने सुश्री मे के प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, “अगर वे ऐसा करते हैं तो अमेरिका के साथ उनका व्यापारिक सौदा शायद नहीं हो पाएगा।”