Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Donald Trump considering Indian-origin Rita Baranwal to head nuclear energy division-भारतीय मूल की रीता बरनवाल अमरीकी ऊर्जा विभाग के लिए नामित - Sabguru News
होम World Europe/America भारतीय मूल की रीता बरनवाल अमरीकी ऊर्जा विभाग के लिए नामित

भारतीय मूल की रीता बरनवाल अमरीकी ऊर्जा विभाग के लिए नामित

0
भारतीय मूल की रीता बरनवाल अमरीकी ऊर्जा विभाग के लिए नामित
Donald Trump considering Indian-origin Rita Baranwal to head nuclear energy division
Donald Trump considering Indian-origin Rita Baranwal to head nuclear energy division
Donald Trump considering Indian-origin Rita Baranwal to head nuclear energy division

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक परमाणु विशेषज्ञ रीता बरनवाल को ऊर्जा मंत्रालय के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर नियुक्त करने के लिए नामित किया है।

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ह्वाइट हाउस ने बुधवार को बताया कि श्री ट्रंप ने सुश्री बरनवाल को ऊर्जा मंत्रालय में सहायक ऊर्जा सचिव (परमाणु ऊर्जा) के तौर पर नामित करने की घोषणा की है और अगर सीनेट उनके नाम को मंजूरी दे देती है तो वह सहायक ऊर्जा सचिव के तौर पर पद संभाल लेंगी। उन पर विभाग के परमाणु प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के विकास एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

सुश्री बरनवाल फिलहाल मंत्रालय के ही गेटवे फॉर एक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (जीएआईएन) पहल में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

इससे पहले वह वेस्टिंगहाउस में प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुप्रयोग निदेशक के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने बेशटेल बेटीस में मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी मैनेजर के तौर पर भी काम किया है।

वहां उन्होंने अमरीकी नौसैनिक रिएक्टरों के लिए परमाणु ईंधन में शोध एवं विकास का नेतृत्व किया। उन्होंने एमआइटी से मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और मिशिगन विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। वह एमआईटी के पदार्थ अनुसंधान प्रयोगशाला और यूसी बर्कले के परमाणु अभियांत्रिकी विभाग के सलाहकार बोर्ड में भी हैं।