वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों के पालन का अनुरोध कराते हुए इसकी अवधि 30 अप्रेल तक बढ़ा दी है।
व्हाइट हाउस में रविवार को कोरोना वायरस टास्क फोर्स संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि हम सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों की अवधि को 30 अप्रेल तक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हम योजना को अंतिम रुप देंगे।
उन्होंने कहा कि सुझावों को अपना कर अमरीका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को आने वाले दो सप्ताह में कम किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है देश इस महामारी से एक जून तक उबर जाएगा।
अमरीका में सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों के तहत बिना किसी संभावित यात्रा से बचने, 10 या उसे अधिक लोगों की सभाओं पर रोकें, और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार अमरीका में इस माहमारी से 2400 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 137000 लोगों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है।
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंची
दुनिया भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इस महामारी से संक्रमित की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से दुनिया भर में 33509 लोगों की मौत हो चुकी है तथा इस महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 704000 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार इटली में कोरोना वायरस महामारी से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अमरीका में इस महामारी से 132000 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट है। तथा दुनिया में इससे इस बीमारी से मरने और संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।