वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रोर्बट ओ-ब्रायन को देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया। ओ- ब्रायन इससे पहले विदेश मंत्रालय के अधिकारी रहे हैं और वह जॉन बोल्टन की जगह नए सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के तुरंत बाद ट्विटर पर इसकी घोषणा की। ओ-ब्रायन को 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रतिनिधि के तौर पर भेजा गया था और वह बुश प्रशासन के आखिरी वर्ष में अफगानिस्तान में न्यायिक सुधार में शामिल थे।
इससे पहले ट्रंप ने इस पद के लि पांच उम्मीदवारों के नाम चयनित किए थे जिनमें ओ-ब्रायन के अलावा पूर्व उप सुरक्षा सलाहकार रिक वाड्डेल, उप राष्ट्रपति माइक पेंस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीथ केल्लोग, ऊर्जा मंत्रालय में परमाणु सुरक्षा के सचिव लीसा गोरडन-हेगेरटी और बोल्टन के पूर्व मुख्य सहायक फ्रेड फल्टिज के नाम शामिल थे।