पेरिस । फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया कि वे फ्रांस के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें।
एलसीआई ब्रॉडकास्ट के अनुसार श्री ड्रियन ने कहा, “मैं और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों श्री ट्रंप से कहना चाहते हैं कि हम अमेरिका के आंतरिक मुद्दों की बहस में हिस्सा नहीं लेते।” उन्होंने कहा कि श्री ट्रंप हमारे राष्ट्र की चिंता न करें इसकी चिंता करने के लिए हम हैं।
शनिवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि फ्रांस के राजनीतिक संकट का समाधान जलवायु परिवर्तन पर किये गये पेरिस समझौते में हिस्सा लेने के निर्णय पर पुनर्विचार करके और हानिकारक उत्सर्जन को कम करने के लिए आवंटित पैसे को लोगों को देकर किया जा सकता है। गौरतलब है कि फ्रांस में मंहगाई, पेट्रोल-डीजल और करों में बढोतरी के विरोध में 17 नवंबर से ही राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हो रहे हैं।