वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित ब्रेट्ट कैवानाॅग के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों की फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन को जांच करने के आदेश दिए हैं।
इससे पूर्व एक सीनेट कमेटी ने वोट देकर अमरीका के सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए उम्मीदवार ब्रेट्ट कैवानाॅग को स्वीकृति प्रदान की थी।
एक रिपब्लिकन सदस्य ने इस पर आपत्ति उठाया जिसके कारण ऐसी जांच होगी। इसके फलस्वरूप, कैवानाॅग के न्यायाधीश के रूप में पुष्टि को लेकर पूर्ण सीनेट का वोट एक हफ्ते तक के लिए टल गई है।
अपीलीय कोर्ट के जज कैवानॉग ने अपने उपर कम से कम तीन महिलाओं के द्वारा लगाए गए यौन दुर्व्यवहार के आरोपों से इन्कार किया है।
कमेटी ने गुरुवार को केलिफोर्निया में मनोविज्ञान के प्रोफेसर क्रिस्टाइन ब्लेसीय फोर्ट के बयान को सुना, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया जज कैवानॉग ने उनके साथ 1980 में उस समय यौन दुर्व्यवहार किया जब वह किशोरी थीं।