Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोविड-19 टीका : डोनाल्ड ट्रम्प ने की नए अभियान की घोषणा - Sabguru News
होम World Europe/America कोविड-19 टीका : डोनाल्ड ट्रम्प ने की नए अभियान की घोषणा

कोविड-19 टीका : डोनाल्ड ट्रम्प ने की नए अभियान की घोषणा

0
कोविड-19 टीका : डोनाल्ड ट्रम्प ने की नए अभियान की घोषणा

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमरीका में इसका टीका विकसित करने का काम काफी तेज गति से चल रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित करने के ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ नामक अभियान में पूर्व फार्मास्युटिकल कार्यकारी मोनसेफ सलोई और अमरीकी सेना की मैटीरियल कमान के कमांडर जनरल गुस्ताव पेर्न अहम भूमिका निभाएंगे और इसका नेतृत्व करेंगे।

ट्रम्प ने शुक्रवार दोपहर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकाराें को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए यह नई परियोजना शुरू की गई है जोकि संघीय एजेंसियों के बीच एक ऐतिहासिक साझेदारी है।

ट्रम्प ने कहा कि सरकार कोविड-19 का टीका विकसित करने की दिशा में काम कर रही करीब 100 टीमों के कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं जिसमें से 14 टीमों को आशाजनक परिणाम मिल रहे हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित कर लिया जाएगा। ट्रम्प ने कहा कि सामान्य तौर पर दवा कंपनियां सभी आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही किसी टीके को बनाती हैं जिसमें काफी समय लग जाता है। हमारी सरकार टीका विकसित करने वाली टीमों के अनुसंधान में खर्च करेगी और उन्हें जल्द आवश्यक मंजूरी दिलाएगी।

ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के टीका विभाग के पूर्व प्रमुख मोनसेफ सलोई ने कहाकि मैंने हाल ही में एक कोरोना वायरस टीके के साथ एक क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों का डेटा देखा है जिसने मुझे विश्वास दिलाया है कि हम 2020 के अंत तक टीका विकसित कर लेंगे।

इस नयी परियोजना ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ के तहत कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए नयी दवाओं की खोज करना और जांच की गुणवत्ता में सुधार लाने की ओर भी ध्यान दिया जाएगा। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 14 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हजार को पार कर 87427 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख का आंकड़ा पार कर 1441172 हो गई है।