वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना में किन्नरों की भूमिका को सीमित करने वाले एक ज्ञापन पर आज हस्ताक्षर कर उसे स्वीकृति दी। इसके साथ ही ज्ञापन संबंधी नीतियों को लागू करने को लेकर सेना को कुछ रियायत भी दी गयी है।
इस ज्ञापन के अनुसार कुछ निश्चित परिस्थितियों को छोड़कर ‘जेंडर डिस्फोरिया’ से पीड़ित किन्नरों को सैन्य सेवा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा ज्ञापन के तहत रक्षा तथा गृह विभाग के सचिवों को सैन्य सेवा संबंधी नीतियां लागू कराने को लेकर अपने अधिकारों का प्रयोग करने की इजाजत भी दी गयी है।