प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नाम “Howdy Modi” रखा गया है। इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकते है। खास बात यह है कि PM मोदी संग होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे।
भारत की नजर से यह कार्यक्रम बहुत बड़ा है। क्योंकि इसमें भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एक साथ संबोधित करेंगे। आपको जानकारी में बता दें, व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी स्टेफिनी ग्रिशेम ने बयान जारी कर कहा कि मोदी-ट्रंप की साझा रैली से दोनों देशो के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होंगे।
बताते चले, पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद अमेरिका में यह पहला कार्यक्रम हैं। इससे पहले पीएम मोदी के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन और कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली कार्यक्रम आयोजित किया गया था।