वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियर एडमिरल डगलस फीयर्स को अपना आंतरिक सुरक्षा सलाहकार तथा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद के मुद्दे पर सलाहकार नियुक्त किया है।
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बोल्टन ने अपने वक्तव्य में कहा कि डगलस फीयर्स को आतंकवादी गतिविधियों से निपटने, साइबर सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन समेत आंतरिक सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तीन दशकों से भी लंबा अनुभव है।
फीयर्स 30 वर्षों से भी अधिक समय तक अमरीकी तट रक्षक बल से जुड़े रहे। वह टॉम बोसर्ट का स्थान लेंगे, जिन्होंने बोल्टन के कहने पर अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।
फीयर्स अपनी नियुक्ति से पहले अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष सहायक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक के पद पर भी रहे।