वाशिंगटन। लंबे समय से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिवक्ता रहे माइकल कोहेन ने कहा है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से एक दशक पहले उनसे (ट्रंप से) मित्रता का दावा करने वाली पोर्न फिल्मों की एक अभिनेत्री को अपने पास से एक लाख 30 हजार डॉलर दिए थे।
कोहेन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि साल 2016 में एक निजी भुगतान में मैंने अपने खाते से स्टीफनी क्लिफोर्ड को एक लाख तीस हजार डॉलर राशि दी थी।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिवक्ता ने कहा कि इस लेनदेन में न तो ट्रंप के संगठन और न ही उनका चुनाव प्रचार अभियान शामिल था। मुझे किसी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरे इस धन को वापस नहीं किया। क्लिफोर्ड को किया गया भुगतान कानूनी था और यह किसी के द्वारा न तो प्रचार में योगदान था और न ही प्रचार में हुआ खर्च।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने क्लिफोर्ड से अपने अफेयर की बात नकार दी। क्लिफोर्ड का स्टेज का नाम स्टॉर्मी डेनियल्स है। क्लिफोर्ड के अनुसार ट्रंप की पत्नी मेलानिया से बेटे बैरन को जन्म देने के समय ट्रंप और उसकी मित्रता हुई थी।
निजी लेन-देन का बयान देकर अधिवक्ता ने पहली वार लेन-देन में अपनी भूमिका स्वीकारी है।वाचडॉग ग्रुप कॉमन कॉज ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह एक लाख 30 हजार डॉलर के अघोषित लेन-देन के आरोप में शिकायत दर्ज कर रहा है।
कॉमन कॉज के वित्त विशेषज्ञ पॉल एस रेयान ने एक पत्र में कहा कि इस लेन-देन के समझौते को चुनाव प्रचार अभियान में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह धन 2016 में राष्ट्रपति के चुनाव को प्रभावित करने के लिए दिया गया।
लेकिन, कोहेन ने कॉमन कॉज के चुनाव प्रचार अभियान वित्त कानून के उल्लंघन के दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत और बिना कानूनी अधिकार के कहा है।