वाशिंगटन। अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता से हटाने के लिए 25वें संशोधन के इस्तेमाल किए जाने से इंकार नहीं किया है।
सीएनएन से सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर ट्रम्प का व्यवहार और अधिक अनियमित हो जाता है तो 25वें संशोधन के तहत उन्हें पद से हटाया जा सकता है ।
अमरीका में 25वें संशोधन के जरिए राष्ट्रपति को पद से हटाए जाने के लिए उपराष्ट्रपति और बहुमत वाले कैबिनेट को अधिकारप्राप्त है।
कैपिटल हिल हिंसा में शामिल वर्जीनिया के सांसद इवांस का इस्तीफा
अमरीका में कैपिटल हिल इमारत (संसद भवन) में हुई हिंसा में शामिल पश्चिमी वर्जीनिया के सांसद डेरिक इवांस ने इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले अमरीका के कोलंबिया जिला की अदालत ने कैपिटल हिल इमारत में हुई हिस्सा के लिए इवांस सहित तीन लोगों को आरोपित किया था। इवांस ने राज्य के गवर्नर जिम जस्टिस को लिखे पत्र में कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से सदन की सदस्या से इस्तीफा दे रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि अमरीका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने गत बुधवार को कैपिटल हिल इमारत पर धावा बोल दिया था और जमकर उत्पात मचाया था। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी।