Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए देश में खुलेआम डकैती डाली गई : भाजपा - Sabguru News
होम Delhi राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए देश में खुलेआम डकैती डाली गई : भाजपा

राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए देश में खुलेआम डकैती डाली गई : भाजपा

0
राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए देश में खुलेआम डकैती डाली गई : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गांधी वाड्रा परिवार पर आज फिर से हमला बोला और कहा कि यह परिवार राजीव गांधी प्रतिष्ठान के माध्यम से भगोड़े मेहुल चोकसी, घोटालेबाज राणा कपूर, जिग्नेश शाह और प्रतिबंधित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक से देश की दौलत की लूट की छूट देने के एवज में लाखों रुपए लेता रहा हैं।

भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में जारी जांच के ताजा निष्कर्षों पर चर्चा करते हुए कहा कि राजीव गांधी प्रतिष्ठान में दान राशि का आना कोई संयोग नहीं बल्कि एक साजिश रही है।

पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में फंसे मेहुल चोकसी के पुत्र रोहन चोकसी की शेल कंपनी नवीराज एस्टेट प्रालि ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी प्रतिष्ठान को दस लाख रुपए दिए थे। इस कंपनी में मेहुल चोकसी भी निदेशक है। चोकसी की कंपनियों गीतांजलि एवं नवीराज पर काले धन को सफेद बनाने वाले धनशोधन कानून के तहत मुकदमा दर्ज है और इसकी जांच चल रही है।

डॉ. पात्रा ने कहा कि यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर सलाखों के पीछे हैं लेकिन दो करोड़ रुपए की पेंटिंग खरीदी थी और बैंक से राजीव गांधी प्रतिष्ठान को 9.45 लाख रुपए की राशि दी थी। यस बैंक का घोटाला फंड के डायवर्जन का है और बैंक ने कुल 3557 करोड़ रुपए का डायवर्जन किया गया है। इसी प्रकार जिग्नेश शाह की फाइनेंशल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने भी प्रतिष्ठान को 50 लाख रुपए दान दिए थे और इस कंपनी में 5600 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से 8 जुलाई 2011 को प्रतिष्ठान को 50 लाख रुपए दिए गए और जब बाद में विवाद हुआ तो इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को पैसा लौटाया गया लेकिन वह राशि किसी और बैंक खाते में लौटाई गई। उन्होंने कहा कि यह सब दिखाता है कि किस प्रकार से राजीव गांधी प्रतिष्ठान के माध्यम से खुले आम डकैती डाली गई। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रहा है।