जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट सहित सभी कांग्रेस विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि उनके लिए कांग्रेस आलाकमान और पार्टी के दरवाजे खुले थे और खुले रहेंगे।
सुरजेवाला ने आज कहा कि पायलट से कई बार बातचीत हुई है, उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन चुनी सरकार को कमजोर करना और भाजपा को खरीद फरोख्त का मौका देना गलत है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की लड़ाई लड़ी है, विकास किया है और हर क्षेत्र में प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार कोे कोई खतरा नहीं है। सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है। सुरजेवाला ने कांग्रेस की आंतरिक कलह पर कहा कि जहां बर्तन होत हैं वे खड़कते ही है।
सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो भाजपा के अतिरिक्त संगठन हैं, अब इनमें आयकर विभाग भी शामिल हो गया है। उधर, सुबह साढ़े दस बजे शुरु होने वाली कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक साढ़े बारह बजे तक शुरु नहीं हो पाई।
कांग्रेस विधायकों की बैठक में देरी, सीएम हाउस में विधायकों का शक्ति प्रदर्शन