श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक नवविवाहित महिला को शादी में ऑडी गाड़ी नहीं देने पर घर से निकाल देने का मामला सामने आया हैं।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलोनी (द्वितीय) निवासी हरदीप सिंह की पुत्री अमनदीप कौर (26) ने अपने एनआरआई पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने मामले में बताया कि उसके पिता ने गत पांच फरवरी को उसकी शादी लगभग सवा करोड रुपए खर्च कर की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में ऑडी गाड़ी की मांग करने लगे। उसे पति के साथ कनाडा भेजने से भी इंकार कर दिया। गाड़ी की मांग पूरी नहीं करने पर घर से निकाल दिया। अब उसे आशंका है कि पति और ससुराल परिवार के अन्य लोग विदेश भाग जाने की फिराक में है।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर उसके पति गुरप्रीतसिंह, सास मनजीतकौर निवासी चक 7-एनएन, तहसील पदमपुर और मामा ससुर हरदीपसिंह निवासी जैतसर तहसील श्रीविजयनगर के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी राजेश कुमारी कर रही हैं।