अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव नंगली सहजपुर में एक कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में आज राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान दो पक्षों में कहासुनी एवं मारपीट से हंगामा हुआ।
तनाव के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। नंगली सहजपुर में कांस्टेबल सद्दाम की पत्नी संजीदा खान की रविवार को दोपहर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी जिसे राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में लाया गया। आज उसका पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से किया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जा रहा था उसी दौरान महिला के पीहर पक्ष एवं ससुराल पक्ष के बीच कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई।
अलवर के समोला गांव निवासी टुनडल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दो बेटियों की शादी एक ही परिवार में कई थी। बड़ी बेटी संजीदा की शादी सद्दाम एवं साजिदा की शादी साकिर के साथ वर्ष 2013 में की थी शादी के बाद दोनों दामाद एवं अन्य ससुराल वाले दहेज में 20 लाख रुपए, एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की और मांग पूर्ति नहीं करने पर परेशान करना शुरू कर दिया। संजीदा को गत वर्ष 21 फरवरी को जहर दे दिया लेकिन वह बच गई थी उस समय बदनामी के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि पहले तो पीहर पक्ष के लोग शव उठाने को तैयार नहीं थे इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और समझाइश की उसके बाद वह सब उठाने को राजी हुए।