चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध श्री सांवलिया जी तीर्थ स्थल पर आज दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में मंदिर मंडल सदस्य सहित 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कस्बे के मींरा सर्किल पर मंदिर मंडल सदस्य मदन व्यास करीब दो दर्जन हथियारों से लैस साथियों के साथ आया और आते ही उन्होंने मारपीट करते हुए केबिनों में तोड़फोड शुरू कर दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। इससे आक्रोशित मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव के भाई जानकीदास भी कई लोगों के साथ पहुंच गए और उनसे भिड़ गए।
पुलिस ने बताया कि इत्तिला मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनो पक्षों को तितर बितर कर दिया। संघर्ष में चौदह लोग घायल हुए जिन्हें मंडफिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां से मदन व्यास सहित पांच को चित्तौड़गढ़ भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने परस्पर मामले दर्ज करवाए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सांवलिया जी करौली गांव के लोगों के बीच पिछले दो वर्षों से आपसी झगड़े में कई बार मारपीट हो चुकी है। कल भी करौली में जाकर सांवलियाजी के लोगों ने मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।