अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय टेबिल टेनिस फेडरेशन के की ओर से नामित डॉ अतुल दुबे को अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ ने दिनांक 6 से 18 अक्टूबर तक लेटिन अमरीकी देश अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आर्यस में खेले जाने वाले समर यूथ ओलम्पिक गेम्स के तृतीय संस्करण के टेबिल टेनिस डिसीप्लिन मे डिप्टी चीफ रेफरी नियुक्त किया है।
32 खेलों के 36 डिसीप्लिनस 286 सत्रो में खेले जाएंगे जिसमे कुल 1250 मैडल्स दांव पर रहेंगे। पहला यूथ ओलम्पिक गेम्स सिंगापुर में 2010 में व दूसरा 2014 में नानजिंग में खेला गया था। यह पहला मौका है जब यूथ ओलम्पिक गेम्स एशिया से बाहर किसी अन्य महाद्धीप में खेला जाएगा।
शरीर एवं इन्द्रीय चैतनता की नवीन तकनीकों पर आधारित व्यूनस आर्यस में नवनिर्मित टैक्नोपोलिस पार्क में टेबिल टेनिस स्पर्धाएं खेली जाएंगी जिसमें मिक्सड टीम प्रतिस्पर्धा, पुरूष एकल प्रतिस्पर्धा व महिला एकल प्रतिस्पर्धाएं होंगी।
ओलम्पिक आदर्श सम्मान मित्रता और उत्कृष्टता को दृष्टिगत रखते हुए 1 जनवरी 2000 के पश्चात व 31 दिसम्बर 2003 से पूर्व जन्मे 46 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों का दल गन्तव्य के लिए रवाना हो चुका है जो कि 36 प्रतिस्पर्धाओं में पदक के लिए प्रयास करेगा।
एनसीईआरटी के उत्तर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में शारीरिक शिक्षा विभाग से सम्बन्ध डॉ अतुल दुबे इससे पूर्व भी अन्तरराष्ट्रीय अम्पायर, ब्ल्यू बैज अम्पायर, चीफ रैकेट कंट्रोलर, डिप्टी रेफरी तथा चीफ रेफरी जैसे पदों पर 30 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेें अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं जिसमें 2010 दिल्ली, 2014 ग्लास्गो, 2016 रियो जैसी अतिमहत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं शामिल है।
यह पहला मौका है कि यूथ ओलम्पिक गैम्स में किसी दक्षिण एशियाई को दुनिया के विविध देशों से चयनित यंग अम्पायार्स प्रोजेक्ट क्वालीफाईड तथा ब्ल्यू बैज क्वालीफाईड अम्पायर्स के दल का डिप्टी रेफरी के तौर पर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। डॉ दुबे 4 अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स के लिए प्रस्थान करेंगे।