Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का आगाज
होम Rajasthan Ajmer डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का आगाज

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का आगाज

0
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का आगाज
Dr. Bhimrao Ambedkar Girl Basketball Championship 2018 at ajmer
Dr. Bhimrao Ambedkar Girl Basketball Championship 2018 at ajmer
Dr. Bhimrao Ambedkar Girl Basketball Championship 2018 at ajmer

अजमेर। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का आगाज चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर के बास्केटवाॅल कोर्ट में शनिवार हुआ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता में फाईनल मैच कोई भी जीते अन्तिम विजय तो अजमेर की बेटियों की होगी। खेल से समन्वय तथा तन्दुरस्ती प्राप्त होती है।

खेल की भावना ऐसी होती है कि विजेता को घमण्ड तथा उपविजेता को हताशा का भाव नहीं आता है। उन्होंने कहा कि बेटी फिट तो परिवार फिट, परिवार फिट तो समाज फिट तथा समाज फिट तो इण्डिया फिट का संदेश सभी तक जाना चाहिए।

शुभारम्भ समारोह के अध्यक्ष शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारम्भ दिवस 23 जून को विशेष महत्व है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमडल में डाॅ भीमराव अम्बेडकर के साथ मंत्री थे। खिलाड़ी का भाव जीवन का अंग बनना चाहिए इससे नियमों से जीने का स्वभाव बनता है। खेल दलों के नाम प्रेरणादायक है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा प्रतियोगिता के आयोजक अनिता भदेल ने बताया कि बालिकाएं, समाज और राष्ट्र का भविष्य है। इन्हें बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ प्रतिभा का संवारना आवश्यक है। बालिकाओं में छिपी खेल प्रतिभा को उचित मंच प्रदान करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता 29 जून तक रोजाना फ्लड लाईट में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का सेमीफाईनल 28 जून को शाम 6.30 तथा 8 बजे आयोजित होगा। फाईनल 29 जून को शाम 7 बजे खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता दल को 31 हजार तथा उप विजेता दल को 21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं जन हितेषी महिलाओं व बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए भी प्रतियोगिता को माध्यम बनाया गया है। प्रतियोगिता के चार ग्रुप बनाए गए हैं। प्रथम ग्रुप में शुभशक्ति वाहिनी, उज्जवला वाहिनी, सुकन्या समृद्धि वाहिनी, द्वितीय ग्रुप में अन्नपूर्णा वाहिनी, उपहार वाहिनी, सबला वाहिनी, तृतीय ग्रुप में बेटी बचाओं वाहिनी, अमृता हाट वाहिनी, भामाशाह वाहिनी तथा चतुर्थ ग्रुप में सौभाग्य वाहिनी, पालनहार वाहिनी एवं राजश्री वाहिनी को शामिल किया गया है। इन दलों के नामकरण योजनाओं के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया है।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन मैच पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल की हाडी रानी वाहिनी तथा जिला कलक्टर आरती डोगरा की पन्नाधाय वाहिनी के मध्य हुआ। इनमें मोनिका सेन आईपीएस, राजस्व मण्डल की उप पंजीयक नीतू यादव, श्रम निरीक्षक डाॅ. प्रियंका चैहान, सहकारिता विभाग की सहायक रजिस्ट्रार अभिलाषा पारीक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आनन्द बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, भूमि विकास बैंक की सहायक रजिस्ट्रार डाॅ. शानू खन्ना, तहसीलदार चुनाव आदित्या सिंह, नायब तहसीलदार मनीषा बैरवाल, यशस्वी शेखावत, नगर निगम आयुक्त ज्योति ककवानी, उप अधीक्षक प्रीति चौधरी, पद्मिनी सोलंकी, आनन्द आशुतोष एवं अंजना शेखावत ने भाग लिया। उद्घाटन मैच पन्नाधाय वाहिनी ने जीता।

उन्होंने बताया कि रविवार को शाम 6 बजे शुभशक्ति वाहिनी तथा उज्जवाला वाहिनी, 7 बजे अन्नपूर्णा वाहिनी तथा उपहार वाहिनी एवं 8.15 बजे बेटी बचाओं वाहिनी तथा अमृता हाट वाहिनी के मध्य खेल होंगे।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, खो-खो संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, प्रो. बीपी सारस्वत, अरविन्द यादव, राजगढ़ धाम के चम्पालाल महाराज, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबन्धु चौधरी उपस्थित थे।