पुष्कर/अजमेर। तीर्थराज पुष्कर के चिकित्सा क्षेत्र में पिछले 80 वर्षों से कार्यरत डॉ श्यामाबाघ हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं की शुरुवात के साथ ही पहली बार दर्द रहित सिजेरियन डिलीवरी सम्पन्न करवाई गई। इस क्षण का पुष्कर वासियों ने खासा इंतजार किया था। इससे पहले प्रसूताओं को अजमेर जाना पडता था।
इस सफलता और प्रयास के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश्वर शास्त्री ने साथियों के साथ मिलकर श्यामा बाघ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राज किरण का माला पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया। उन्होंन नवनियुक्त डॉक्टर्स का भी आभार जताया तथा पुष्कर में ऐसी अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया।
स्वागत करने में कमेलश माली, राजू, सचिन, पुनीत, सागर, प्रकाश पीपाड़ा, जय प्रकाश गुजराती, सागर सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह रावत, गजराज सिंह रावत, महिपाल सिंह, जमील खान, बलवीर, ओम चांदावत समेत कई लोग शामिल थे।