इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विशेष अदालत ने देशद्रोह मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ( Former President Pervez Musharraf) को फांसी की सजा सुनाई है। मुशर्रफ को सजा सुनाने वाली पाकिस्तान की विशेष अदालत ने अब बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है। गुरुवार को कहा कि यदि मुशर्रफ को फांसी दिए जाने से पहले उनकी मौत हो जाती है तो उनके शव को इस्लामाबाद के सेंट्रल स्क्वायर पर घसीटकर लाया जाए और तीन दिन तक लटकाया जाए।
पाकिस्तान कोर्ट का यह बयान अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। हर तरफ से इस बयान को कानून के खिलाफ बताया है। सूत्रों के अनुसार, कानूनी टीम ने इमरान खान सरकार को बताया कि ‘यह फैसला गैरकानूनी, शरीयत के भी खिलाफ और मानवता के खिलाफ है। शव को चौराहे पर लटकाने जैसी बात कानून की सीमा का उल्लंघन है।
बता दें, तीन न्यायाधीशों की पीठ में दो न्यायाधीश मौत की सजा के पक्ष में रहे और एक इसके खिलाफ रहे। वहीं मुशर्रफ ने देशद्रोह मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले को व्यक्तिगत प्रतिशोध करार दिया है। मुशर्रफ ने अभी दुबई में शरण ले रखी है।