Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Dragon will create agency foreign cooperation || विदेशी सहयोग के लिए एजेंसी
होम World Asia News ड्रैगन बनाएगा विदेशी सहयोग के लिए एजेंसी

ड्रैगन बनाएगा विदेशी सहयोग के लिए एजेंसी

0
ड्रैगन बनाएगा विदेशी सहयोग के लिए एजेंसी
Dragon will create agency for foreign cooperation
Dragon will create agency for foreign cooperation
Dragon will create agency for foreign cooperation

SABGURU NEWS | बीजिंग चीन विदेशी सहयोग के चौमुखी विकास के लिए अलग से एजेंसी बनाने की तैयारी में है। इसके साथ ही वह सीमा नियंत्रण, अवैध रूप से चीन में रह रहे लोगों की स्वदेश वापसी और विदेशी नागरिकों एवं शारणार्णियों के प्रबंधन से संबंधी मसलों पर अहम क्रियान्वयन के लिए भी अलग से एजेंसी बनाएगा।

ऐसा बहुत कम हाेता है जब चीन अपनी आतंरिक मसलों को सार्वजिक करता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार आज जारी संसदीय दस्तावेजों में यह जानकारी दी गयी। अंतरराष्ट्रीय मसलों की नयी एजेंसी पर समय की मांग के अनुरूप विदेशी सहयोग पर नयी नीति बनाने और उसके क्रियान्वन को देखने की महती जिम्मेदारी होगी। एजेंसी ने कहा कि विदेशी सहयोग मामले को देश के सर्वाधिक महत्वपूर्ण राजनयिक मुद्दा होने के कारण नयी एजेंसी के गठन की योजना बनायी गयी और इसे शीघ्र कानूनी जामा पहनाया जायेगा।

एजेंसी ने कहा,“ सरकार जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी का गठन करेगी ताकि अपनी विदेशी सहायता कार्यक्रमों में बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सके। वह विदेशी सहायता को लेकर नीतियां बनाने के साथ-साथ सहायता राशि के आवंटन से लेकर इसके वितरण पर भी पूरी निगरानी रखेगी

MI के यह मोबाइल्स मचाएंगे बाज़ार में धूम || जानने के लिए देखिये ये वीडियो