भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को ओडिशा के व्हीलर द्वीप से सुपर सोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
डीआरडीओ ने आज बताया कि यह एक अगली पीढ़ी की मिसाइल आधारित टॉरपीडो डिलिवरी प्रणाली है। मिशन के दौरान मिसाइल ने पूरी रेंज के क्षमता के साथ सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है जो पारंपरिक टॉरपीडो की क्षमता से अधिक हैं।
इस मिसाइल को ड्रोन मोबाइल लॉचर से परीक्षण किया गया और यह एक क्षेत्र तक दूरी कवर कर सकता है। डीआरडीओ के प्रयोगशाला में विभिन्न तकनीकि की मदद से इसे विकसित किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देश में रक्षा प्रणाली में अत्याधुनिकता को बढ़ाये जाने का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है
रक्षा विभाग आर एंड डी के सचिव और डीआरडीओ के प्रमुख डॉ जी सतीश रेडी ने भी इस मौके पर बधाई दी।