बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा फिल्म ”ड्रीम गर्ल” आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है। तो चलिए जानते है फिल्म का रिव्यू –
स्टार कास्ट : आयुष्मान खुराना,नुसरत भरूचा,अन्नू कपूर,मनजोत सिंह,विजय राज,निधि बिष्ट,राज भंसाली,राजेश शर्मा,अभिषेक बनर्जी
निर्देशक : राज शांडिल्य
फिल्म : Romance,Comedy,Drama
समय अवधि : 2 घंटा 12 मिनट
रेटिंग : 3 / 5
कहानी :
फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा से शुरू होती है। करम सिंह (आयुष्मान खुराना) बेरोजगारी से परेशान रहते है। जो कुछ पैसे कमाने के लिए थिएटर के प्ले में सीता और द्रौपदी जैसे किरदारों को निभाता है। करम लड़की की आवाज निकालने में माहिर रहते है। करम सिंह बचपन से ही लड़की की आवाज बहुत ही खूबसूरती से निकालता है। इसी वजह से उन्हें बचपन से ही मोहल्ले में होनेवाली रामलीला में उसे सीता और कृष्णलीला में राधा का रोल दिया जाता है। तो वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में ‘पूजा’ बनकर काम करने लगता है। तो लोगों को उसकी बातें इतनी पसंद आ जाती हैं कि वो ‘पूजा’ के प्यार में गिरने लग जाते है। करम की जिंदगी में दो लोग उसके पिता जगजीत (अनु कपूर) और उसका जिगरी दोस्त स्माइली (मनजोत सिंह) भी है। इसके बाद माही (नुशरत भरुचा) की एंट्री होती है और जिसे वो दिल दे बैठता है। आगे के लिए आपको फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाना होगा।
फिल्म में ऐसे बहुत से जोक हैं, जो आपको हहंसने पर मजबूर कर देंगे। फिल्म की शुरुआत स्लो शुरू होती है, लेकिन पूजा के किरदार के बाद रफ्तार पकड़ती है।