Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पूर्वोत्तर से लाया जा रहा 11.65 करोड़ का 23.23 किलो सोना जब्त - Sabguru News
होम Delhi पूर्वोत्तर से लाया जा रहा 11.65 करोड़ का 23.23 किलो सोना जब्त

पूर्वोत्तर से लाया जा रहा 11.65 करोड़ का 23.23 किलो सोना जब्त

0
पूर्वोत्तर से लाया जा रहा 11.65 करोड़ का 23.23 किलो सोना जब्त

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा उत्तर-पूर्व में हाल ही में सोने की बरामदगी बांग्लादेश और म्यांमार से लगे उत्तर-पूर्वी सीमाओं के जरिए सोने की तस्करी में तेजी का संकेत देती है।

पहले जहां तस्करी के लिए खुली सीमाओं का उपयोग किया जाता रहा है, वहीं सिर्फ सितंबर 2022 में 121 किलोग्राम सोने की बरामदगी के 11 मामले यह बताते हैं कि छुपाने के सरल तरीकों के जरिए तस्करों द्वारा नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का अभी भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए और पटना, दिल्ली तथा मुंबई में तीन समन्वित कार्रवाईयों में डीआरआई ने 33.40 करोड़ रुपए मूल्य का 65.46 किलोग्राम सोना जब्त किया। सोने को घरेलू कूरियर खेप के तौर पर एजल से मुंबई भेजा गया था। इस सोने को कपड़ा बताकर टाट की बोरियों में छुपाया गया था।

उसी मार्ग से तस्करी के एक अन्य मामले में, डीआरआई ने तस्करी के विदेशी मूल के सोने का एक और बड़ा जखीरा जब्त किया, जिसका वजन लगभग 23.23 किलोग्राम और मूल्य (लगभग) 11.65 करोड़ रुपए था, जिसे म्यांमार से तस्करी करके लाया जा रहा था।