अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने बड़े पैमाने पर म्यांनमार के रास्ते तस्करी कर लाये गये चीनी ड्रोन पकड़े हैं।
डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चीनी ड्राेन को चोरी छुपे दूसरे उपकरण बता कर इंफाल में भारत म्यामांर की सीमा के जरिये भारत में लाने के बाद एयर इंडिया की उड़ानों से यहां लाया जा रहा है।
रविवार सुबह जब यहां वासना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी का चालक हवाई अड्डे पर इनकी खेप लेने पहुंचा तो उस पर निगाह रख कर उसे तथा उक्त व्यापारी को दबोच लिया गया। उसकी दो दुकानों से 85 हाई एंड चीनी ड्रोन बरामद कर जब्त कर लिए गए। इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है। उसका कहना है कि वह इन्हें बिक्री के लिए मंगाता था।
ज्ञातव्य है कि संवेदनशील होने और आतंकी तथा राष्ट्रविरोधी तत्वों की ओर से दुरूपयोग के खतरे के कारण ड्रोन रखने और उड़ाने के कई तरह की सरकारी अनुमति जरूरी है।