Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
driver and helper burnt alive after collision of trucks sparks fire in pali-पाली : ट्रकों में लगी आग से चालक एवं खलासी जिंदा जले - Sabguru News
होम Headlines पाली : ट्रकों में लगी आग से चालक एवं खलासी जिंदा जले

पाली : ट्रकों में लगी आग से चालक एवं खलासी जिंदा जले

0
पाली : ट्रकों में लगी आग से चालक एवं खलासी जिंदा जले
driver and helper burnt alive after collision of trucks sparks fire in pali
driver and helper burnt alive after collision of trucks sparks fire in pali
driver and helper burnt alive after collision of trucks sparks fire in pali

पाली। राजस्थान में पाली जिले के नया गांव-सोजत सड़क मार्ग पर रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्ति जिंदा जल गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब टायरों से लदा एक ट्रोला सड़क किनारे खड़ा था और इसी दौरान पत्थरों से भरे एक अन्य ट्रोले उसे पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनो ट्रोलों में आग लग गई।

रात करीब सवा बजे हुई इस दुर्घटना में तेज रफ्तार के कारण पत्थरों से भरे ट्रोले का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण रख सका। दुर्घटना में किसी एक ट्रोले का डीजल टैंक फट गया और जिससे दोनों ट्रोले तेज आग की चपेट में आ गए।

दुर्घटना में पत्थरों से भरे ट्रोले के चालक और खलासाी आग में फंस गए। करीब पच्चीस फीट ऊंची आग के लपटों के बीच चालक और खलासी मदद को चिल्लाते रहे लेकिन तेज आग के कारण कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया। सूत्रों ने बताया कि करीब आधा घंटा पश्चात दमकलों के वहां पहुंचने के बाद करीब डेढ़ घंटे की मशकत के बाद आग पर काबू पा सका।