Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोनभद्र में खड़े ट्रक में लगी आग, चालक की मौत - Sabguru News
होम India City News सोनभद्र में खड़े ट्रक में लगी आग, चालक की मौत

सोनभद्र में खड़े ट्रक में लगी आग, चालक की मौत

0
सोनभद्र में खड़े ट्रक में लगी आग, चालक की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में एक सीमेंट कंपनी के यार्ड में खडे़ ट्रक के केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से उसमें सो रहे चालक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया की मध्य प्रदेश के सीधी जिले के नकझर गांव निवासी चालक 36 वर्षीय मुंशीलाल केवट पुत्र रामधनी सोमवार की शाम डाला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में क्लिंकर लोड करने के लिए गया था।

क्लिंकर लोड़िग के लिए नंबर लगाने के बाद वह यार्ड में गाड़ी खड़ा कर नंबर के इंतजार में केबिन में सो गया। मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे ट्रक के केबिन में संदिग्ध हाल में आग लग गई। उसमें सो रहे चालक मुंशीलाल की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी के फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।