Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा : बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा : बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत

भीलवाड़ा : बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत

0
भीलवाड़ा : बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत

भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम से दर्शन कर जोधपुर जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा ने के बाद पलट गई जिसमें चालक की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के कामा क्षेत्र में कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुई। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया की हाईवे पर कामा गाँव के नज़दीक रविवार सुबह स्कॉर्पियो, चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर पलटी खा गई। घटना में के स्कॉर्पियो में सभी लोग बुरी तरह कार में फंस गए।

सूचना पर पुलिस ने मौक़े पर ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने खेड़ा जालोर निवासी चालक रमेश विशनोई को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में लोकेश सिंह चारण (29) नोखर जोधपुर, मवनेंद्र सिंह (31) निवासी वरना जोधपुर, दिलीप सिंह राजपूत (31) वरना जोधपुर, अरुण राजपुरोहित (40) नीठडी नागौर एवं सुरेंद्र सिंह राजपूत (26) की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश का शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है।

रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाने के भरनी ग्राम में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।।

जानकारी के अनुसार बस जहाजपुर से वाया जामोली, भरनी, बांगूदार होकर भीलवाड़ा की ओर जा रही थी भरनी गांव के निकट बाइक लेकर खेत की और जा रहा भरनी निवासी बुजुर्ग आत्माराम वैष्णव (60 वर्ष) चपेट में आ गया।

बस के अगले पहिए के नीचे आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर माहौल गरमा गया। सूचना पर पंडेर थाने से एएसआई रामप्रसाद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा मार्ग सुचारु किया।