दमिश्क सऊदी अरब में सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के कारण भीषण आग लग गयी।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अबकैक तेल रिफाइनरी और रियाद से लगभग 100 मील दूर खुरैस तेल क्षेत्र के पास एक तेल शोधन संयंत्र में शुक्रवार देर रात ड्रोन हमलों के बाद भीषण आग लग गयी।
भारतीय समयानुसार तड़के 06:30 बजे सऊदी अरामको औद्योगिक सुरक्षा सेवा ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति अथवा संगठन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि यमन के हाउती विद्रोह सऊदी अरब के संयंत्रों पर समय-समय पर ड्रोन हमले करते रहते हैं। सऊदी अरब यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को हाउती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में हवाई मदद मुहैया करा रही है।