अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नजदीकी नाले में एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने उस अज्ञात शव को नाले से निकलवाकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। थाना अधिकारी शमशेर खान ने बताया कि मृतक की तलाशी में उसकी जेब से आधार कार्ड मिला है जिसकी पहचान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लोहाखान निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक अधिक शराब सेवन करने का आदि था और शराब के सेवन में ही नशे में नाले में गिरकर मौत का शिकार हो गया। मृतक का शव चौबीस घंटे पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हत्या का आरोपी अरेस्ट
अजमेर की अलवरगेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि 29 नवंबर की रात गुर्जर धरती क्षेत्र में विवाह समारोह मे टेंट लगाने वाले दुर्गेश उर्फ अनिकेत (21) की कैंची से गले पर वार कर हत्या कर दी थी।
दुर्गेश की गलती इतनी थी कि उसने हत्यारे को समारोह स्थल से दरी चुराकर ले जाने पर टोका था। इसी से आवेश में आकर हत्यारे ने जहां उसके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया वही दुर्गेश को भी मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस ने हत्या के आरोपी गौरीशंकर कोली (25) निवासी गुर्जर धरती को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा गौरीशंकर शराब सेवन का आदतन था और उसी नीमित दरी चोरी करकर भाग रहा था।