अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को दो युवकों द्वारा राशन न होने और 14 दिन से भूखा रहने के टि्वट करने पर पुलिस और प्रशासन उनके घर पहुंचा तो वे शराब पार्टी करते पाए गए।
सूत्रों ने बताया कि भिवाड़ी के दो युवकों ने प्रशासन को परेशान करने के लिए बिहार के पूर्व सांसद उपेन्द्र कुशवाह के ट्विटर अकाउंट पर ट्विट किया कि वे राजस्थान के भिवाड़ी शहर में 12 दिनों से घर में भूखे बैठे हैं और उनके पास राशन खरीदने के लिए रुपए भी नहीं है। इस पर कुशवाह के ट्विटर द्वारा यह संदेश राजस्थान में सीएमओ के पास भेजा गया तो वहां से अधिकारियों को वहां राहत सामग्री लेकर जाने के निर्देश दिए गए।
सूत्रों ने बताया कि जब तिजारा के तहसीलदार अरविंद कविया, भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत और नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ट्विटर पर संदेश भेजने वाले के घर पहुंचे तो वहां शराब की बोतलें मिली। उस समय भी घर में शराब पार्टी चल रही थी। अधिकारियों ने जब घर की तलाशी ली तो वहां पर कई दिन का पर्याप्त राशन भी मिला। अधिकारियों ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।
11 जमाती अलवर के मालाखेड़ा पहुंचे
दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र स्थित मरकज में शामिल हए तबलीगी जमात के 11 लोग राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा में पहुंच गए। मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरीत ने बताया की बुधवार सुबह ग्रामीणों के जरिए सूचना मिली कि कल रात से मालाखेड़ा स्थित मस्जिद में कुछ बाहरी लोग ठहरे हुए हैं, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सूचना सही पाई गई।
मस्जिद में मौजूद लोगों ने प्रशासन को बताया कि वे 40 दिन से मस्जिद में रुके हुए हैं। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी स्क्रीनिंग की और उनके हाथों पर मुहर लगाकर उन्हें मस्जिद में ही आइसोलेट किया।
सभी 11 जमातियों को आइसोलेशन की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी लोग मूलतः दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके के रहने वाले हैं। दिल्ली से आए इन लोगों ने बताया कि वे 25 फरवरी को यहां पहुंचे, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है ये लोग आज सुबह ही मालाखेड़ा पहुंचे हैं।