अजमेर। अजमेर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण अजमेर नशे के कारोबार का मुख्य स्थल बन गया है।
जैन ने कहा कि चिंता की बात यह है कि नशे के कारोबारियों के निशाने पर मासूम बच्चे हैं जिन्हें गिरफ्त में लेकर नशे का आदि बना दिया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल के गृह क्षेत्र मे बच्चों के नशे के गिरफ्त में आने का आंकड़ा देश में दूसरे नंबर पर पहुंच जाना मंत्रालय की नाकामियों को उजागर कर रहा है।
नशे के चलते बच्चे आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सर्वे में गोवा के बाद अजमेर में सबसे ज्यादा नशेड़ी बच्चे पाए गए है।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि नशे से मुक्ति दिलाने के लिए बच्चों के लिए अलग से नशा मुक्ति केंद्र और आश्रय स्थलों की स्थापना की जाए तथा इस दिशा में पुलिस को भी सक्रिय किया जाए ताकि स्थानीय बच्चों पर नशे का प्रभाव कम हो सके।