Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू - Sabguru News
होम Delhi देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

0
देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश के तहत आज देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन शुरू हो गया।

केंद्र सरकार ने देश के चार राज्यों में किए गए कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास की सफलता के बाद आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किए जाने की घोषणा की थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की पूरी तैयारी की हुई है।

गौरतलब है कि ड्राई रन के दौरान टीकाकरण अभियान से जुड़ी पूरी प्रक्रियाओं का पालन इस तरह किया जाता है, जैसे वास्तव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हो। इससे कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाया गया कोविन ऐप बाहरी माहौल में किस तरह काम करता है, यह भी पता चल पाएगा और टीकाकरण की पूरी योजना तथा योजना के कार्यान्वयन में क्या बाधाएं आती हैं, उनकी पहचान करके, उनसे निपटने के तरीके भी बना, जा सकेंगे।

इससे विभिन्न स्तर पर टीकाकरण अभियान से जुड़ने वाले लोगों का भी हौसला बढ़ेगा। देश में पहले चरण का ड्राई रन आंध्रप्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में 28 और 29 दिसंबर को किया गया था।