युवाओं में सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज़ के दिल्ली एनसीआर संस्करण का सफल आयोजन 5 सितम्बर 2018 को पावर मैनेजमेन्ट इन्सटीट्यूट, नोएडा में किया गया।
क्विज़ में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी (डीटीयू) पहले स्थान पर रही और बीआईटीएस पिलानी ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतिस्पर्धा ज़बरदस्त थी और टाई के बाद विजेता का फैसला हुआ। शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिज़नेस स्टडीज़, नई दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतिस्पर्धा में आईएमटी गाज़ियाबाद, नेताजी सुभाष इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली तथा शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ की दूसरी टीम ने भी हिस्सा लिया। ठस मैके पर श्री आर एस राठी, कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ एवं हाइड्रो रीजन), एनटीपीसी मुख्य अतिथि थे। श्री के.एम. पारसनाथ, एडिशनल जीएम (कोरपोरेट कम्युनिकेशन, एनटीपीसी) और श्री सुजीत वार्के, एडिशनल जीएम (एचआर), एनटीपीसी ने क्विज़ का संचालन किया।
इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2018, दिल्ली एनसीआर में प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट एवं टेकनिकल संस्थानों से कुल 71 टीमों ने हिस्सा लिया था। ये तीन टीमें अब 18 सितम्बर 2018 को एनटीपीसी बिज़नेस स्कूल एवं पावर मैनेजमेन्ट इन्सटीट्यूट, नोएडा में आयेाजित नेशनल फाईनल में हिस्सा लेंगी।
एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2018 में अग्रणी बी स्कूलों एवं प्रीमियम इंजीनियरिंग कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इसके रीजनल राउण्ड्स का आयोजन दिल्ली, पटना, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ और हैदराबाद में किया गया।